उत्तर प्रदेश में चौथे चरण का मतदान खत्म, 624 उम्मीदवारों के भाग्य ईवीएम में बंद

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव में चौथे चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को मतदान सम्पन्न हुआ। शाम पांच बजे तक औसतन 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि चौथे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ, कहीं से किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक मिले आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक 62.42 प्रतिशत वोट खीरी में पड़े, जबकि सबसे कम 54.05 प्रतिशत मतदाताओं ने उन्नाव जिले में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके अलावा पीलीभीत में 61.33, सीतापुर में 58.39, हरदोई में 55.29, लखनऊ में 55.08, रायबरेली में 58.40, बांदा में 57.54 और फतेहपुर में 57.02 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जो लोग मतदान की अवधि समाप्ति यानी छह बजे तक मतदान केंद्रों पर पहुंच गये हैं, समय समाप्त होने के बाद भी उन्हें वोट डालने का अवसर मिलेगा। ऐसे में वोट का प्रतिशत बढ़ भी सकता है।

18वीं विधानसभा के चुनाव में चौथे चरण के नौ जिलों की 59 सीटों पर आज सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हुआ। प्रारम्भ में ठंड के चलते मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ कम दिखी। सुबह नौ बजे तक औसतन 09.10 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद जैसे ही धूप चटक हुई, मतदाताओं की संख्या मतदान केंद्रों पर बढ़ने लगी। नतीजतन 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत 22.62 फिर अपराह्न एक बजे तक 37.45, अपराह्न तीन बजे तक 49.89 और पांच बजे तक 57.45 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार छिटपुट घटनाओं को छोड़कर चौथे चरण का मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ। कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना समाचार लिखे जाने तक प्राप्त नहीं हुई। उन्होंने बताया कि प्रारम्भ में कुछ मतदान केंद्रों से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के खराब होने की शिकायत मिली, जिनका तत्काल समाधान किया गया।

चतुर्थ चरण के चुनाव में कई दिग्गजों और 91 महिला समेत 624 उम्मीदवारों के भाग्य आज ईवीएम में कैद हो गए। दिग्गज प्रत्याशियों में प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक लखनऊ कैंट से भाजपा उम्मीदवार हैं। नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, प्रवर्तन निदेशालय से नौकरी छोड़कर भाजपा में आए राजेश्वर सिंह, सपा सरकार में मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा और रविदास मल्होत्रा भी लखनऊ के विभिन्न सीटों से चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा उप्र विधानसभा के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल हरदोई से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *