मारवाड़ी सम्मेलन का अभिनंदन समारोह

कोलकाता : अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी सम्मेलन से संबद्ध पश्चिम बंग प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा आज सम्मेलन के शेक्सपीयर सरणी, कोलकाता स्थित केंद्रीय सभागार में एक अभिनंदन समारोह आयोजित कर ‘प्रदूषण एवं प्लास्टिक मुक्त वातावरण’ के लिए आम लोगों को जागरूक करने हेतु राष्ट्र एवं विश्वभ्रमण कर रहे नागपुर के रोहन अग्रवाल का भव्य स्वागत किया गया।

ज्ञातव्य है कि रोहन पिछले 565 दिनों से लगातार करीब 50 हजार कि.मी. की यात्रा तय कर चुके हैं जिसमें से 10 हजार कि.मी. पदयात्रा और शेष लिफ्ट लेकर किया है। 25 अगस्त 2020 को वाराणसी में गंगास्नान के बाद यात्रा की शुरूआत कर बीस वर्षीय रोहन अब तक 17 राज्यों से होते हुए कोलकाता पहुँचे हैं और उनका दक्षिण एशियाई देशों से होते हुए रूस के साइबेरिया में ओरूयाकोम नामक स्थान पर जाने का कार्यक्रम है। ओरूयाकोम दुनिया के सबसे ठंडे स्थानों में से एक है और रोहन वहाँ पहुँचने वाले पहले भारतीय होंगे।

समारोह में पश्चिम बंग सम्मेलन के अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल ने सबका स्वागत—अभिनंदन करते हुए रोहन की महायात्रा की सफलता की मंगलकामना की। सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राम अवतार पोद्दार ने कहा कि रोहन शिक्षा ग्रहण करने की उम्र में पूरे समाज को एक जरूरी सीख दे रहे हैं। राष्ट्रीय महामंत्री संजय हरलालका ने कहा कि इस उम्र में रोहन का भविष्य संवारने का जज्बा एक बहुत बड़ी बात है। यह जज्बा युवा पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत की भूमिका निभाएगा। पश्चिम बंग की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भानीराम सुरेका ने दुपट्टा एवं स्नेहचिह्न देकर अभिनंदन किया। राँची से सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोवर्धन गाड़ोदिया ने रोहन को शुभकामना—संदेश भेजा।

पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सराफ ने कहा कि मारवाड़ी उद्योग—व्यापार के लिए जाने जाते हैं और रोहन ने लीक से हटकर एक ज्वलंत विषय को रेखांकित किया है। समारोह के विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद सराफ ने रोहन को साधुवाद देते हुए कहा कि विश्व के किसी भी कोने में किसी भी प्रकार की आवश्यकता होने पर समाज उनके साथ खड़ा मिलेगा।

सम्मेलन के राष्ट्रीय एवं पश्चिम बंग के पदाधिकारियों ने मारवाड़ी परम्पराओं के अनुसार पगड़ी, दुपट्टा एवं अभिनंदन—पत्र देकर रोहन का सम्मान किया तथा सम्मेलन के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नन्द लाल रूंगटा के सौजन्य से उपहारस्वरूप आईफोन तथा पश्चिम बंग सम्मेलन ने 50 हजार रुपयों की राशि चेक द्वारा प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। अपने वक्तव्य में रोहन ने सबका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर की अनुकम्पा एवं अपने अग्रजों के आशीर्वाद से यहाँ तक पहुँचा हूँ और आगे की यात्रा भी आप सबके शुभकामनाओं के बल पूर्ण करने का प्रयास करूँगा। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य प्लास्टिक का विरोध नहीं अपितु इसके सही इस्तेमाल को बढ़ावा देना है। रोहन ने विस्तारपूर्वक प्लास्टिक के दुष्प्रभावों तथा इसका उपयोग कम करने के रास्तों के विषय में बताया और सभी उपस्थितों से यथासम्भव अपने परिवारजनों, मित्रों, परिचितों को इस विषय पर सजग—सचेत करने का अनुरोध किया।

समाजसेवी प्रवीण खेतावत ने रोहन अग्रवाल एवं सम्मेलन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दामोदर बिदावतका ने विशिष्ट अतिथि रामप्रसाद सराफ का परिचय दिया। सम्मेलन की स्वास्थ्य उपसमिति के चेयरमैन पवन जालान ने समारोह का कुशल संचालन किया। युवा समाजसेवी नितिन अग्रवाल ने धन्यवाद—ज्ञापन किया। समारोह में सम्मेलन के पूर्व कोषाध्यक्षगण आत्माराम सोन्थलिया एवं कैलाशपति तोदी, राधाकिशन सफ्फड़, अंकित झुनझुनवाला, दीपक खेतावत, दिनेश सिंघानिया, प्रमोद गोयनका, राजेन्द्र मोर, विवेक अग्रवाल, पारसनाथ अग्रवाल, एम.एस. सराफ, चन्द्र बेहानी, रामबिलास मिरानिया, गोपी धुवालिया, सोहन अग्रवाल, शरद सराफ, सीताराम शर्मा, केदारनाथ गुप्ता, मंजू खेमका, प्रज्ञा झुनझुनवाला, सरिता मिश्रा सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 3 = 3