बैरकपुर: सिद्धि विनायक भगवान गणेश चतुर्थी पूरे देशभर में मनाई जा रही है। हिंदुओं के आदि आराध्य देव भगवान गणेश उत्सव को लेकर कई जगहों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर जूट मिल की श्रमिक लाइन चीनीकोठी में श्री आंध्रा बाला भक्त वाणी संघम की ओर से 116 वें गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
शुक्रवार की शाम गणेश उत्सव का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर स्थानीय विधायिका शायांतिका बनर्जी, बरानगर नगर पालिका के वाइस चेयरमैन दिलीप नारायण बसु, द्वी पार्षद आरिफ हुसैन और नीलू गुप्ता समेत स्थानीय काली मंदिर के कर्णधार मैनेजर राम व अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।
संस्था की ओर से जे. मोहन राव ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गणेश उत्सव को लेकर एक सप्ताह तक मेले का आयोजन किया जा रहा है।