जहांगीरपुरी में बवाल के बाद गाजियाबाद पुलिस सतर्क

  •  बॉर्डर इलाकों में अधिकारियों का डेरा, संवेदनशील क्षेत्रों में ड्रोन से निगरानी
  •  माहौल खराब करने का प्रयास किया तो होगी सख्त करवाई : मुनिराज

गाजियाबाद : दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हुए बवाल के बाद गाजियाबाद पुलिस सतर्क हो गई है। गाजियाबाद में अमन चैन कायम रहे और जहांगीरपुर का कोई असर ना आए, इसके लिए पुलिस एवं प्रशासन की टीमें सक्रिय हो गई हैं। बॉर्डर इलाके में पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है। विशेष चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। इतना ही नहीं, ड्रोन से भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि शनिवार को जहांगीरपुरी में बवाल के बाद पुलिस महानिदेशक के दिशा-निर्देशों के आलोक में जिले में न केवल रेड अलर्ट जारी किया गया है बल्कि पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। दिल्ली से सटे इलाकों में किसी तरह का कोई असामाजिक तत्व सक्रिय न हो इस पर नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक नगर (द्वितीय) ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस अधीक्षक ( ग्रामीण ) डॉ. इरज राजा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ लगातार बॉर्डर इलाके में भ्रमण कर रहे हैं। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। इसके अलावा ऐसे में सोशल मीडिया पर भी असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं और वह अफवाह फैलाकर माहौल को खराब करने की कोशिश करते हैं। इसके मद्देनजर सोशल मीडिया, फेसबुक, वाट्सऐप आदि पर भी नजर रखी जा रही है और आईटी सेल को सक्रिय कर दिया गया है।

मुनिराज ने बताया कि संदिग्ध इलाकों में ड्रोन से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है और यदि कोई प्रकाश में आता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जिले में शांति कायम रखें जिसने भी गड़बड़ी करने की कोशिश की उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 1 =