कोलकाता : रॉबिंसन स्ट्रीट की जैसी घटना दक्षिण कोलकाता के गरफ़ा इलाके में देखने को मिली है। पिता की मौत के बाद अब माता के शव के साथ बेटा बैठा मिला है। घटना सोमवार को सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
मिली जानकारी के अनुसार गरफ़ा थाना अंतर्गत केपी राय लेन के संग्राम दे अपनी पत्नी अरुणा एवं बेटे कौशिक के साथ रहते थे। नवम्बर महीने में उनके घर से उनका शव बरामद किया गया था। इसके बाद उनकी पत्नी अरुणा की मौत के बाद उनका बेटा कौशिक शव के साथ सोमवार को बैठा मिला।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अरुणा देवी हृदयरोग से ग्रस्त थीं और उनका बेटा कौशिक मानसिक रूप से बीमार था। पिता की पेंशन के पैसे से घर का खर्च चलता था।
सूत्रों के अनुसार करीबन एक सप्ताह से उसके घर में लाइट जलते नहीं देखा गया और न ही आवाज देने पर कोई उत्तर मिलता था। इससे पड़ोसियों को संदेह हुआ। पड़ोसियों ने दुर्गन्ध आने पर घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर गरफ़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घर का दरवाजा तोड़कर देखा गया तो बिस्तर पर वृद्धा का शव पड़ा हुआ है और सड़ गया है। शव के पास ही बेटा बैठा हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने शव को किसी तरह बरामद कर एएसएसकेएम अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर महीने में भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर से सेवानिवृत कर्मी संग्राम दे का शव उनके घर से सड़े हुए हालत में बरामद किया गया था। तीन महीने से पड़ोसियों ने उन्हें नहीं देखा जिससे संदेह हो रहा था। उनके बेटे से पूछने पर कोई उचित उत्तर नहीं मिलता था जिससे संदेह और गहराता गया। इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर गरफ़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर देखा कि उनका शव बिस्तर पर पड़ा हुआ सड़ गया है।