गोबरडाँगा : एक ही वार्ड में तृणमूल के दो उम्मीदवारों का चुनाव प्रचार, लोगों में संशय

बैरकपुर : उत्तर 24 परगना जिले की गोबरडांगा नगरपालिका के वार्ड नम्बर 6 में तृणमूल ने दो उम्मीदवारों के नाम घोषित करने से स्थानीय लोगों में संशय है। दोनों उम्मीदवार प्रचार कर रहे हैं। लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि असली उम्मीदवार कौन हैं?

नगरपालिका चुनाव के लिए गोबरडांगा के 6 नंबर वार्ड में उम्मीदवारी को लेकर तृणमूल कार्यकर्ता दो गुट में बंट गए हैं। पार्टी ने पहले इस वार्ड से सुभाष दत्त को उम्मीदवार बनाया था। बाद में पार्टी ने इसी वार्ड से गौतम चक्रवर्ती को उम्मीदवार घोषित कर दिया। टिकट कटने पर तृणमूल नेता एवं गोबरडांगा नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष दत्त ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी है। दूसरी ओर पार्टी ने छह नंबर वार्ड से गौतम चक्रवर्ती को तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार बनाया तो उन्होंने अपना प्रचार शुरू कर दिया। सोमवार को सुभाष दत्त के समर्थन में तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया है। यह कार्यकर्ता 6 नंबर वार्ड के उम्मीदवार बदलने की मांग कर रहे हैं।

इस संबंध में भाजपा ने वार्ड नंबर 6 से तृणमूल की टिकट की मारामारी को आपसी कलह का परिणाम बताया है। वहीं, तृणमूल ने इसे बड़ी भूल बताते हुए बहुत जल्द सुधार करने की बात कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *