बिधाननगर नगर निगम चुनाव को लेकर हाई कोर्ट ने सरकार और राज्य चुनाव आयोग से मांगी रिपोर्ट

कोलकाता : बिधाननगर नगर निगम चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य सरकार और राज्य चुनाव आयोग से रिपोर्ट तलब की है। कोर्ट ने 9 फरवरी तक रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।

दरअसल, चुनाव से पहले बिधाननगर के कई इलाकों में हिंसा की घटनाएं हो चुकी हैं। मतदान के दिन हिंसा की आशंका के चलते लोग मतदान के लिए घर से कम निकल सकते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की गई है। याचिका में मतदान के दिन 12 फरवरी को केंद्रीय बलों की तैनात करने की मांग की है।

सोमवार को मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव के खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए राज्य सरकार और चुनाव आयोग को आगामी 9 फरवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है। उस दिन मामले की अगली सुनवाई होगी। दोनों की रिपोर्ट के बाद सुरक्षा के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले 22 जनवरी को बिधाननगर, चंदननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम में मतदान होना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे टाल कर 12 फरवरी कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 7 =