कोलकाता : हावड़ा जिले में पिछले तीन दिनों से अल्पसंख्यक समुदाय की ओर से लगातार हो रहे उग्र प्रदर्शन को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों को लेकर एक विशेष टीम का गठन किया गया है जो पूरे जिले में कानून व व्यवस्था की स्थिति पुनर्बहाल करने के लिए काम करेगी।
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गृह विभाग ने एडीजी रैंक के दो अधिकारियों के नेतृत्व में 10 शीर्ष अधिकारियों की इस विशेष टीम का गठन किया। हावड़ा में पुलिस व्यवस्था की निगरानी एडीजी व आईजी नीरज कुमार सिंह करेंगे। आईपीएस निशात परवेज उनके साथ रहेंगे। डीआईडी (सीआईडी) मिराज खालिद, डीआईजी (आईबी) सुमनजीत रॉय, आईपीएस अंजलि सिंह, एसपी (सीआईएफ) हुसैन मेहदी रहमान और आईपीएस अजीत सिंह यादव को क्षेत्र में निगरानी और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
हावड़ा ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा के प्रभारी एडीजी (ईबी) अजय कुमार होंगे। उनके साथ डीआईजी (सीआईडी, स्पेशल) कल्याण मुखर्जी, डीआईजी (दुर्गापुर) फरहत अब्बास, आईपीएस चंद्रशेखर वर्धन और आईपीएस अनामित्रा दास भी होंगे। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी ने पहले ही उलुबेरिया में 15 जून तक पांच या अधिक लोगों के एकत्रित होने पर रोक लगा दी है। इंटरनेट सेवा पर भी 13 जून तक रोक लगाई गई है।