हावड़ा : हिंसक प्रदर्शन के बीच पुलिस कमिश्नर और एसपी का तबादला

  •  सचिवालय नवान्न में आपातकालीन बैठक

कोलकाता : पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी नेताओं की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर पिछले तीन दिनों से हावड़ा में मुस्लिम समुदाय के उग्र प्रदर्शन को नियंत्रित करने में विफल रहने की वजह से हावड़ा के पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर का तबादला कर दिया गया है। उन्हें हावड़ा पुलिस आयुक्त के पद से हटाकर कोलकाता पुलिस का संयुक्त आयुक्त नियुक्त कर दिया गया है। कोलकाता पुलिस के वर्तमान संयुक्त आयुक्त प्रवीण कुमार त्रिपाठी को हावड़ा का नया पुलिस आयुक्त बनाया गया है।

इसी तरह से हावड़ा ग्रामीण के एसपी सौम्य राय को भी स्थानांतरित कर दिया गया है। उन्हें कोलकाता पुलिस के साउथ वेस्ट डिविजन में उपायुक्त के तौर पर पोस्टिंग दी गई है जबकि उनकी जगह पर कोलकाता पुलिस के साउथ वेस्ट डिविजन की वर्तमान उपायुक्त स्वाति भंगालिया को हावड़ा ग्रामीण का एसपी बनाकर भेजा गया है। इन अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए हैं और आज से ही इन्हें अपना प्रभार संभालने को कहा गया है।

दूसरी तरफ हिंसक प्रदर्शन पर लगाम लगाने के लिए राज्य सचिवालय नवान्न में आपातकालीन बैठक हुई है। शनिवार को अपराह्न के समय राज्य के मुख्य सचिव हरि कृष्ण द्विवेदी, गृह सचिव बीपी गोपालिका, राज्य में कानून व्यवस्था के एडीजी समेत हावड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में शामिल हुए।
सचिवालय के सूत्रों ने बताया है कि पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा और प्रशासन की सख्ती के बावजूद लगातार हो रही हिंसा को लेकर हावड़ा पुलिस अधिकारियों को फटकार लगाई गई है। इसके अलावा प्रशासनिक अधिकारियों को प्रदर्शनकारियों से सख्ती से निपटने के आदेश दिए गए हैं। खबर है कि हिंसा तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों की धरपकड़ के लिए छापेमारी अभियान भी चलाये जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 1 = 1