बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चर्चा के लिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को किया तलब

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में लगातार बिगड़ती कानून व व्यवस्था को लेकर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को तलब किया है। मंगलवार को एक पत्र लिखकर उन्होंने बनर्जी को इसी सप्ताह में आने को कहा है।

पत्र में उन्होंने लिखा है कि हाल ही में चिंताजनक रूप से बढ़ी हुई अराजकता और हिंसा को देखते हुए, यह जरूरी है कि आप राजभवन में बातचीत के लिए जल्द से जल्द खाली समय दें। राज्य में पहले से ही बदहाल कानून व्यवस्था के बीच हाल ही में रामपुरहाट में और विधानसभा के पवित्र परिसर में बर्बरता की भयावह घटनाओं से और अधिक चिंता बढ़ गई है।

यदि सीबीआई जांच आपकी विचार प्रक्रिया के अनुरूप नहीं है, तो “विरोध में सड़कों पर उतरने” के आपके सार्वजनिक बयान पर मुझे चिंता है। कृपया ध्यान रखें कि रामपुरहाट में भीषण बर्बरता में सीबीआई द्वारा जांच का आदेश और निगरानी माननीय उच्च न्यायालय कलकत्ता द्वारा की जा रही है। इसका विरोध ठीक नहीं। मुझे यकीन है कि संवेदनशील परिदृश्य को देखते हुए आप सप्ताह के दौरान बातचीत के लिए आएंगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

97 − = 90