गुरु पूर्णिमा : बेलूर मठ और दक्षिणेश्वर में श्रद्धालुओं का तांता

कोलकाता : बुधवार को गुरु पूर्णिमा के मौके पर प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर मंदिर और बेलूर मठ में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है। भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रबंधन ने बताया है कि बुधवार की सुबह 5:00 बजे से ही हजारों की संख्या में भक्त दक्षिणेश्वर मंदिर के पास पूजा अर्चना के लिए लाइन में लग गए थे। गेट खोलते ही लोगों ने माँ काली की पूजा की और स्वामी रामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा पर शीश नवाए।

इसी तरह से बेलूर मठ में भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ एकत्रित हुई। कोरोना की वजह से पिछले दो सालों में दक्षिणेश्वर मंदिर और बेलूर मठ में गुरु पूर्णिमा पर कार्यक्रम बंद रखा गया था। इस बार हालात सामान्य होने के बाद गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम की अनुमति दी गई है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हजारों की संख्या में भक्तों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 + 1 =