ग्वालियर: एयरपोर्ट पहुंचे नामीबिया से आए चीते, विशेषज्ञ कर रहे जांच पड़ताल

ग्वालियर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कूनो नेशनल पार्क में नामीबिया से लाए जा रहे चीतों को बाड़ों में छोड़ेंगे। अफ्रीका से लाए गए ये चीते शनिवार की सुबह 7.55 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। हालांकि फ्लाइट निर्धारित समय से कुछ देरी से ग्वालियर पहुंची है।

नामीबिया से 8 चीतों को लेकर भारत आयी स्पेशल फ्लाइट निर्धारित समय से कुछ देरी से सुबह 7.55 बजे ग्वालियर पहुंची। 24 लोगों की टीम के साथ चीते ग्वालियर एयरबेस पर उतरे। यहां स्पेशल प्लेन से पिंजरों को बाहर निकालकर विशेषज्ञ चीतों का रुटीन चेकअप कर रहे हैं। इसके बाद एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर चीतों को लेकर रवाना होगा। 10 बजे के बाद तक चीते कूनो नेशनल पार्क पहुंच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + = 17