Kolkata : ‘कालीघाट वाले काकू’ की आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने के लिए हाई कोर्ट का खास आदेश

कोलकाता : राज्य के बहुचर्चित शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार कालीघाट वाले काकू उर्फ सुजय कृष्ण भद्र की आवाज के नमूने रिकॉर्ड करने के लिए कलकत्ता हाई कोर्ट ने महत्वपूर्ण निर्देश दिया है। न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा के एकल पीठ ने मंगलवार को स्पष्ट कर दिया है कि ईएसआई जोका के चिकित्सकों की एक टीम को बुधवार की अपराह्न 3:30 के करीब कलकत्ता हाई कोर्ट में हाजिर होना होगा।

चिकित्सकों को यह बताना होगा कि काकू की आवाज के नमूने किस तरह से रिकॉर्ड किए जायेंगे। इसके लिए मौजूदा चिकित्सकीय प्रक्रिया के बारे में कोर्ट को सूचित किया जाएगा। दरअसल कोर्ट ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार की जांच 31 दिसंबर, 2023 तक हर हाल में पूरी करने का आदेश दिया था लेकिन मंगलवार को ईडी ने इस बाबत जो रिपोर्ट दी उसमें कहा कि अभी वक्त लगेगा। ईडी ने कहा कि कई नई जानकारी सामने आई है इसलिए और वक्त चाहिए।

केंद्रीय एजेंसी की ओर से यह भी बताया गया कि काकू की आवाज का नमूना रिकॉर्ड करने के लिए हर बार एसएसकेएम अस्पताल बाधा बनकर खड़ा हो रहा है इसलिए कोर्ट ने कहा कि इसका उपाय करते हैं। न्यायाधीश ने कहा कि पहले चिकित्सक आकर बताएं कि किस तरीके से आवाज के नमूने रिकॉर्ड होंगे, उसके बाद उस पर निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *