कोलकाता : महानगर कोलकाता समेत पूरे राज्य में रामनवमी के मौके पर विभिन्न हिंदू संगठनों ने जमकर रैली निकाली है। कोलकाता में विश्व हिंदू परिषद की ओर से निकाली गई राम नवमी की रैली में भगवान राम की तस्वीर लिए हुए कार्यकर्ताओं ने जमकर जय श्रीराम के नारे लगाए। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देशानुसार किसी भी तरह के टकराव को टालने के लिए पहले से ही अतिरिक्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई थी।
कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में संवेदनशील क्षेत्रों में रैली ले जाने की अनुमति नहीं थी इसलिए दिन भर कहीं से भी किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं आई है। हावड़ा के फजिरबाजार इलाक़े में शोभायात्रा पर पथराव की खबर है लेकिन पुलिस प्रशासन ने तुरन्त ही स्थिति को काबू में कर लिया।
कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा आदि जिले में भी रामनवमी की रैली निकाली गई। हावड़ा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ समर्थित कई संगठनों ने संयुक्त रैली निकाली। हावड़ा के अलावा हुगली में भी चांपदानी, चंदननगर और अन्य इलाकों में रामनवमी की रैली निकली है। उत्तर बंगाल के सिलीगुड़ी में भी विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए।