ज्योति रक्षा अस्पताल में नयी डेंटल यूनिट का उद्घाटन

कोलकाता : लायंस क्लब ऑफ कलकत्ता, कांकुरगाछी नेत्रालय और अनुसंधान संस्थान की ओर से महानगर के उल्टाडांगा मेन रोड स्थित ज्योति रक्षा अस्पताल में रविवार को नवीनतम व उन्नत मशीनों से सुसज्जित डेंटल यूनिट का उद्घाटन किया गया।

डेंटल यूनिट का उद्घाटन पुलिस उपायुक्त प्रियब्रत रॉय ने किया। प्रियब्रत रॉय ने लायंस क्लब द्वारा निस्वार्थ मानवीय सेवाओं के लिए की जा रही कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने डेंटल यूनिट जैसे नेक काम के लिए नंद किशोर अग्रवाल और सरिता अग्रवाल की सराहना की। गौरतलब है कि यह पूरी डेंटल यूनिट नंद किशोर अग्रवाल और सरिता अग्रवाल द्वारा प्रायोजित है।

कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन बीपी यदुका ने सभी मेहमानों का स्वागत किया और अस्पताल की प्रगति की जानकारी दी। निर्मल सराफ ने सदस्यों, ट्रस्टियों और दानदाताओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम में 250 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया।

जिला गवर्नर इलेक्ट लायन आनंद जैन शहर में नहीं होने के कारण कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके लेकिन उन्होंने लायंस कांकुरगाछी के सदस्यों के नेक काम और कड़ी मेहनत की प्रशंसा की और परियोजना को अपना आशीर्वाद दिया। उद्घाटन समारोह में पूर्व जिला गवर्नर लायन अनूप वर्मा, पूर्व जिला गवर्नर लायन गोपी धुवालिया, लायन सुप्रिया सिंह (सिक्रेटरी डिजिग्नेट) लायन प्रेम अग्रवाल (ट्रेजरर डेजिग्नेट) उपस्थित थे। वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नरI लायन कनक दुगड़ ने सभी लायन सदस्यों और डॉक्टरों को बधाई दी।

इस नयी डेंटल यूनिट का संचालन 8 अनुभवी डॉक्टरों डॉ.गोविंद अग्रवाल, डॉ. आश्रे केडिया, डॉ. ऋचा गोयल, डॉ. गोल्डी लकर सुरेका, डॉ. मेघा संगनेरिया, डॉ. अभय केडिया, डॉ. निशांत मिश्रा व डॉ. सुजाता बथवाल द्वारा किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में उल्टाडांगा के निकट स्थित सभी बड़े आवासीय परिसरों के पदाधिकारी या प्रमुख सदस्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। सनसिटी कॉम्प्लेक्स से – बिपिन केडिया, सुरेश केडिया, रमेश केडिया, ओ.पी. अग्रवाल, राजेश जैन, संजय अग्रवाल, आशीष थर्ड, बालाजी कॉम्प्लेक्स से सुशील मित्तल, श्री अनूप, श्री बिमल, श्री चौधरी, श्री बछावत और नेचुरल हाइट्स से पवन ओझा, श्री रंजन, ओ.पी. सिंह और हाउसिंग बीआरसी से श्री महादेव, श्री पाठक, श्री दुर्गा प्रसाद, श्री बिनोद सेठ और मर्लिन से श्री दीपक जायसवाल और उत्तरी हाइट्स से श्री मलिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के एमओसी एसएल चमरिया थे।

हर अतिथि और डॉक्टरों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने वाले नितिन अग्रवाल के कठिन प्रयासों की सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 85 = 95