खंडेलवाल रिसड़ा आंचलिक समिति का होली मिलन

रिसड़ा : समाज एवं परिवार के मधुर स्नेह एवं उत्साह वर्धन हेतु “खंडेलवाल वैश्य समाज रिसड़ा आंचलिक समिति” ने होली मिलन का आयोजन रविवार को “माहेश्वरी भवन” रिसड़ा में आयोजित किया, जिसमें शामिल सभी लोगों का गुलाल एवं रोली से स्वागत किया गया। केशरिया ठंडाई एवं नाश्ते के साथ ही शंकरलाल खुंटेटा ने स्वागत सम्बोधन करते हुये सभागार में उपस्थिति एवं जोश को ध्यान में रखते हुए सभी की भरपूर प्रशंसा की तथा कहा कि आप सभी की वजह से ही संस्था का सभी कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल होता रहा है।

नवल बैद ने मंच पर विराजमान सभी को तिलक करके उनका स्वागत किया। समिति अध्यक्ष अरविन्द कुमार डंगायच ने समिति के उद्देश्यों से अवगत करवाते हुये होली की शुभकामनाएं प्रदान की एवं सचिव रामप्रसाद तम्बोलिया ने समिति की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। महासभा संरक्षक सुभाष बम महासभा, जयपुर एवं Khandelwal Professionals एसोसिएशन, मुम्बई के बारे में जानकारी दी।

लड्डू कुमार खूंटेटा ने कहा दाताओं का इतना आशीर्वाद है कि शिक्षा सम्बन्धित सहायता आर्थिक कारणों से कभी नहीं रुकती तथा सुरेश कायथवाल एवं सुभाष घीया ने होली की शुभकामनाएं प्रदान की।आंचलिक परिवार में जुड़े एक नये परिवार का परिचय करवाते हुये उनका स्वागत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा खेलकूद प्रतियोगिता का प्रभावी संचालन सांस्कृतिक संयोजक  श्रीमती सीमा मेठी ने किया जिसमें समाज के 60 कलाकारों ने प्रतिभा का प्रदर्शन किया एवं सभी विजेताओं तथा भाग लेने वाले सभी को पुरस्कृत किया गया। तदपश्चात सुरुचि भोज का आनंद उठाया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा तम्बोलिया ,पारुल ताम्बी, सीमा जसोरीया,कोमल खुंटेटा,पूजा जसोरीया, आशा खूंटेटा, प्रतीप दुसाद,गौरव साहरिया, विमल जसोरीया, सुनील मेठी, रमेश दुसाद, श्याम सोंखि‍या, प्रमोद वैद,किशन सोंखि‍या, मनीष घीया आदि सकृिय रहे।पूरे कार्यक्रम में उत्साह, उपस्थित एवं अनुशासन सराहनीय था। नीरज जसोरीया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ आयोजन का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

34 − 31 =