कोलकाता : कोलकाता के पूर्व मेयर और ममता बनर्जी कैबिनेट में मंत्री रहे शोभन चटर्जी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी महिला मित्र बैसाखी को लेकर बुधवार अपराह्न के समय वह राज्य सचिवालय नवान्न की 14वीं मंजिल पर मौजूद मुख्यमंत्री के दफ्तर में पहुंचे।
सूत्रों ने बताया है कि ममता बनर्जी वहां मौजूद थीं और दोनों ने उनसे करीब एक घंटे तक मुलाकात की है। दावा किया जा रहा है कि यह शोभन चटर्जी की घर वापसी की कोशिश है। पत्नी रत्ना चटर्जी से दूरी बनाकर कॉलेज प्रोफेसर बैसाखी के साथ अपने विवाहेत्तर संबंधों को लेकर वह सुर्खियों में थे। ममता कैबिनेट में आवास मंत्री रहे शोभन पर आरोप लग रहे थे कि वह अपने मंत्रालय के कार्यों को भी ठीक से नहीं कर रहे थे जिसके बाद ममता ने उन्हें मंत्रिमंडल से हटा दिया था और मेयर का पद भी छीन लिया था। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अगस्त महीने में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी लेकिन वह पार्टी से लगभग दूर बने रहे। अब 2021 में भाजपा की शिकस्त के बाद एक बार फिर वह तृणमूल कांग्रेस में वापसी की कवायद शुरू कर चुके हैं।
माना जा रहा है कि सचिवालय में मुख्यमंत्री से मुलाकात उनकी तृणमूल में वापसी की कोशिश है। सूत्रों ने बताया है कि जल्द ही वह तृणमूल कांग्रेस का दामन आधिकारिक तौर पर थाम सकते हैं, सम्भवतः 21 जुलाई को शहीद दिवस रैली के मौके पर।