हुकुमचंद जूट मिल के दो श्रमिकों की गिरफ़्तारी के खिलाफ काम बंद

बैरकपुर : नैहाटी के हाजीनगर की हुकुमचंद जूट मिल के दो श्रमिकों की गिरफ़्तारी के खिलाफ श्रमिकों ने बुधवार को काम बंद कर विरोध जताया। मिल की 1 व 2 नम्बर यूनिट के श्रमिकों ने काम बंद कर विरोध -प्रदर्शन किया। तनाव की स्थिति को देखते हुए मिल गेट पर पुलिस तैनात कर दी गई। वहीँ प्रबंधन ने मिल गेट पर नोटिस लगाकर यह उल्लेख किया है कि हड़ताल के दौरान श्रमिकों का वेतन काट लिया जायेगा, श्रमिकों को तुरंत काम पर लौट आना चाहिए।

गौरतलब है कि 18 जुलाई को काम को लेकर तांत विभाग के श्रमिकों व मैनेजर के बीच झगड़ा हुआ था। दोनों पक्ष की ओर से धक्का -मुक्की हुई थी जिसमें प्रोडक्शन मैनेजर घायल हो गए थे। घटना के दिन काम बंद हो गया था। प्रबंधन की ओर से दो श्रमिकों के खिलाफ नैहाटी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात मनोज प्रसाद को गिरफ्तार किया। वहीं बुधवार की सुबह काम पर आते ही लोकनाथ चौधरी को गिरफ्तार कर लिया। इसे लेकर अन्य श्रमिकों में गुस्सा फूट पड़ा। बुधवार को श्रमिकों ने काम बंद कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 3 =