हावड़ा : मंगलवार सुबह हावड़ा जिले के बाल्टीकुड़ी में भयावह सड़क दुर्घटना हुई है। यहां दो बच्चों की आमने-सामने हुई टक्कर में 10 यात्री घायल हैं। इनमें कई लोग गंभीर हैं। घायल यात्रियों को निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालांकि दोनों बसों की स्पीड कम होने के कारण बड़ा खतरा टल गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मंगलवार को कार्यालय समय के दौरान बाल्टिकुड़ी बाजार में दो निजी बसें आमने-सामने टकरा गईं। रूट नंबर 63 की एक निजी बस डोमजुर की ओर जा रही थी। तभी बांकरा-पार्क सर्कस मार्ग की एक मिनीबस ने नियंत्रण खो दिया और विपरीत दिशा से आ रही निजी बस से टकरा गई।
हादसे में दोनों बसों के कई यात्री घायल हो गए। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले बचाव कार्य शुरू किया। सूचना पाकर दासनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुर्घटनाग्रस्त बसों को अपने कब्जे में लेकर चालकों को हिरासत में लिया है।