ओडिशा से 80 लाख का गांजा लेकर पहुंचे थे हावड़ा, सीआईडी ने 4 लोगों को दबोचा

कोलकाता : कोलकाता से सटे हावड़ा पुलिस कमिश्नरेट के लिलुआ थाना अंतर्गत जगाछा बीडीओ ऑफिस के सामने राज्य सीआईडी की टीम ने 637.800 किलो गांजा के साथ 4 तस्करों को धर दबोचा है। बरामद गांजा की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 80 लाख रुपये है। सीआईडी की ओर से शुक्रवार की सुबह जारी बयान में बताया गया है कि पकड़े गए लोगों की पहचान हावड़ा निवासी 55 साल के बाबू पॉल, ओडिशा के खुर्दा जिले के रहने वाले 24 साल के विश्वजीत गिरी, ओडिशा के ही धेंकनाल जिले के रहने वाले 39 साल के प्रशांत पात्रा और पुरी निवासी 30 साल के गोविंद साव के तौर पर हुई है। सीआईडी की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पुख्ता सूचना मिलने के बाद गुरुवार की देर रात जगाछा बीडीओ ऑफिस के सामने हाई रोड पर घेराबंदी की गई थी और एक सफेद स्कॉर्पियो तथा बोलेरो को रोका गया। दोनों की तलाशी लेने पर गाड़ी और बाबू पाल के गोदाम से कुल 637.800 किलो गांजा बरामद किया गया है। इनमें से बाबू पाल के हावड़ा स्थित गोदाम से 488.800 किलो गांजा बरामद किया गया है बाकी 237 किलो गांजा गाड़ियों से बरामद किया गया है। पता चला है कि ओडिशा से इसे लेकर तस्करी के लिए यहां पहुंचे थे। इनसे पूछताछ कर इनके अन्य साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

62 − = 60