नयी दिल्ली : देश में 15-18 आयुवर्ग के 65 प्रतिशत बच्चों को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। शुक्रवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने ट्वीट करके जानकारी दी कि केवल एक महीने में देश के 15-18 आयुवर्ग के 65 फीसदी बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। यह यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास है जो जारी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान नए कीर्तिमान रच रहा है। उल्लेखनीय है कि इस आयुवर्ग में अब दूसरी खुराक भी दी जाने लगी है। कोवैक्सीन की दूसरी डोज पहली डोज के 28 दिनों के बाद दी जाती है। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को भी पत्र लिखकर बच्चों के टीकाकरण को पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
यंग इंडिया का ऐतिहासिक प्रयास ज़ारी..
केवल 1 महीने में 15-18 आयुवर्ग के 65% बच्चों को लगी वैक्सीन की पहली डोज। प्रधानमंत्री @NarendraModi जी के नेतृत्व में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान रच रहा नए कीर्तिमान।#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/rqxRDrzuPO
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) February 4, 2022