इतिहास के पन्नों में : 30 जनवरी – देश नहीं भूल सकता यह दिन

यह राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की व्याप्ति का ही असर है कि उनके जन्म के 146वें वर्ष और हत्या के 67वें साल 2014 में उनके व्यक्तित्व के एक पक्ष को पूरा देश अपना लेता है। अगले साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका से गाँधी जी की वापसी के 100 साल होने को याद करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रद्धांजलि-स्वरूप गाँधी जी को प्रिय, सफाई के लिए लोगों का आह्वान किया और देखते-देखते स्वच्छता एक अभियान बन गया।

उसके पहले से ही भारतीय आजादी के महानायकों में प्रमुख, सत्याग्रही और अहिंसा के उद्घोषक गाँधी जी को दक्षिण अफ्रीका सहित दुनिया के कई देशों में आदर्श की तरह अपनाया गया।

संयुक्त राज्य अमेरिका सहित आज 80 से अधिक देशों में मोहनदास करमचंद गाँधी की प्रतिमाएं स्थापित हैं। वॉशिंगटन में एम्बेसी रो पर भारतीय दूतावास के सामने गाँधी जी की एक प्रतिमा का अनावरण सन् 2000 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किया था। ऐसे राष्ट्रनायक और अहिंसा के पुजारी गाँधी हिंसा के ही शिकार हो गये।

वर्ष 1948 में आज ही दिन, यानी 30 जनवरी को दिल्ली में प्रार्थना के लिए जाते महात्मा गाँधी पर नाथूराम गोडसे ने गोलियां चलाईं, जिनसे उनकी मृत्यु हो गयी। आजाद भारत के इतिहास में यह गाथा काले अध्याय की तरह है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने जिस गाँधी को राष्ट्रपिता की संज्ञा दी और जिसे पूरे देश ने सहज ही अपना लिया, वह एक देशवासी के हाथों ही मारा गया।

अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं :

1530: मेवाड़ के राणा संग्राम सिंह का निधन।

1903: कलकत्ता के मटकॉफ हॉल में इंपीरियल लाइब्रेरी का उद्घाटन। यही 1948 से नैशनल लाइब्रेरी के रूप में पहचाना जाता है।

1941: सोवियत संघ की एक पनडुब्बी ने जर्मनी का एक पोत डुबा दिया, जिससे करीब नौ हजार लोगों की मौत हो गई।

1949: रात्रि एयरमेल सेवा की शुरुआत।

1971: इंडियन एयरलाइंस के फोक्कर मैत्री विमान को लाहौर से अपहरण के बाद नष्ट कर दिया गया।

1985: लोकसभा में दल बदल विरोधी कानून पारित। इससे दलबदलुओं के सदन की सदस्यता से अयोग्य होने का रास्ता साफ हुआ।

2007: भारत की दिग्गज कंपनी टाटा ने एंग्लो डच स्टील निर्माता कंपनी कोरस ग्रुप को 12 अरब डॉलर में ख़रीदा।

2009: कोका कोला कंपनी ने अमेरिका में अपने प्रमुख उत्पाद कोका कोला क्लासिक का नाम बदलकर कोका कोला किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 13 = 23