इतिहास के पन्नों मेंः 30 जुलाई – ऐतिहासिक पावर कट के एक दशक

बिजली चली जाए और यह भरोसा न हो कि कितने घंटे या कितने दिनों में यह बहाल होगी तो लोगों की मुश्किलें समझी जा सकती है। खासतौर पर शहरों में जहां का जीवन बिजली पर बहुत ज्यादा निर्भर है। बिजली पर यह निर्भरता 30 जुलाई 2012 को खुलकर सामने आई जब देश के ज्यादातर राज्य अचानक अंधेरे में डूब गए। इस बिजली संकट से करीब 36 करोड़ लोग प्रभावित हुए थे।

देश के एतिहासिक पावर कट के 10 साल पूरे हो गए। जब भीषण गर्मी में रात ढाई बजे देश के सात राज्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश में अचानक बिजली गई। उत्तरी ग्रिड में खराबी आने के कारण ऐसा हुआ था। करीब 15 घंटे बाद दूसरे दिन बिजली आई लेकिन कुछ घंटे बाद दूसरे ही 31 जुलाई को दोपहर में दोबारा ग्रिड फेल होने से बिजली चली गई। इस बार 22 राज्यों की बिजली एकसाथ चली गई। घंटों इंतजार के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई।

इस दौरान लोग भीषण गर्मी में पानी तक के लिए तरस गए क्योंकि बिजली नहीं होने के कारण पानी की आपूर्ति नहीं हुई। इसका असर ट्रेनों के आवागमन पर पड़ा। जानकारी के मुताबिक उत्तर रेलवे की 300 ट्रेनें, 200 मालगाड़ियां रद्द कर दी गई। दिल्ली की मेट्रो सेवा भी थम गई। तत्कालीन बिजली मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसे लेकर तीन सदस्यीय जांच समिति बनाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 58 = 65