29 मार्च की तारीख भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में काफी अहमियत रखता है। दरअसल साल 1857 में 29 मार्च को ही मंगल पांडे ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ विद्रोह की पहली चिंगारी सुलगाई थी। मंगल पांडे द्वारा सुलगाई गई यह चिंगारी देखते ही देखते पूरे देश में आजादी की ज्वाला में बदल गई थी।
अंग्रेजी हुकुमत अपनी पूरी ताकत झोंक कर इस क्रांति को दबाने में कामयाब रहे थे। पश्चिम बंगाल की बैरकपुर छावनी में 34वीं बंगाल नेटिव इन्फैंट्री के मंगल पांडे ने परेड ग्राउंड में 2 अंग्रेज अफसरों पर हमला किया और फिर खुद को गोली मारकर घायल कर लिया।
उन्हें 7 अप्रैल, 1857 को अंग्रेजी हुकूमत ने फांसी दे दी थी। स्थानीय जल्लादों ने मंगल पांडेय को फांसी देने से मना कर दिया था,जिसकी वजह से कोलकाता से 4 जल्लादों को बुलाकर देश के इस जांबाज सिपाही को फांसी दी गई थी।
अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं :
1549 : ब्राजील की पहली राजधानी सल्वाडोर द बहीया की नीव डाली गई
1967 : फ्रांस ने पहली बार अपनी परमाणु पनडुब्बी की शुरूआत की।
1974 : नासा के मेरिनर 10, नवंबर 1973 में लॉन्च किया गया, जो बुध ग्रह द्वारा उड़ान भरने वाला पहला अंतरिक्ष-यान बना।
2008 : दुनिया के 370 शहरों ने पहली बार ऊर्जा बचत करने के लिए अर्थ आवर मनाने की शुरूआत की।