आईपीएलः रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को 5 विकेट से हराया

मुम्बई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की दो नई टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजाइंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है। गुजरात की इस जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया और अभिनव सदरंगी, जिन्होंने क्रमशः 24 गेंदों में नाबाद 40 रन और 7 गेंदों पर नाबाद 15 रन बनाए। गुजरात ने लखनऊ के दिए 159 रन के लक्ष्य को 19.4 ओवर में 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बिना खाता खोले और विजय शंकर 4 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने मैथ्यू वेड के साथ मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 72 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर क्रुणाल पांड्या ने छोटे भाई हार्दिक को मनीष पांडे के हाथों कैच आउट करा दिया।
हार्दिक ने 33 रन की पारी खेली। इसके तुरंत बाद वेड भी 30 के निजी योग पर आउट हो गये।

एक वक्त 12 ओवर में 78 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी गुजरात लक्ष्य से दूर जाती दिखी लेकिन तब क्रीज पर उतरे राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ शॉट खेल टीम की उम्मीद को जिंदा रखा।

इस बीच, मिलर 21 गेंदों पर 30 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तेवतिया ने युवा अभिनव मनोहर सदरंगी के साथ मिलकर गुजरात टाइटंस को जीत दिलाई। तेवतिया 24 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, युवा अभिनव मनोहर ने सात गेंदों पर 15 रन की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली। अभिनव ने पारी में 3 चौके लगाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 3 = 2