मुर्शिदाबाद : गौ तस्करी के मामले में इनामुल हक़ के करीबी जेनारुल शेख को सीआईडी ने गिरफ्तार किया है। उसे रविवार को मुर्शिदाबाद के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त का घर रघुनाथगंज में है।
सूत्रों के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में जेनरुल शेख के खिलाफ गौ तस्करी के आरोप लगाए गए हैं। कथित तौर पर सरकारी खातों में ब्योरा दर्ज किए बिना ही सीमा पर बीएसएफ के एक वर्ग की मदद से गायों की तस्करी की जाती रही थी। आरोप है कि इस काम में मवेशी तस्करी का सरगना इनामुल का साथ जेनारुल शेख दिया करता था।
गौरतलब है कि सीआईडी ने अब्दुल बारिक के करीबी संजय मलिक को शनिवार को सात दिनों के लिए हिरासत में लिया था। संजय मलिक को कोयला तस्करी के मामले में सीआईडी पहले ही गिरफ्तार कर चुका है। उसके बाद उसका नाम गौ तस्करी में भी शामिल था। वर्ष 2019 में उसके खिलाफ जालंगी थाना क्षेत्र में गो तस्करी के साजिशकर्ता के तौर पर मामला दर्ज किया गया था। बशीरहाट जिला पुलिस ने उसे मुर्शिदाबाद कोर्ट में पेश किया वहां से उसे सीजीएम कोर्ट ले जाया गया। बाद में, सीआईडी ने गाय तस्करी मामले की जांच के उद्देश्य से उसे रिमांड में लेने का अनुरोध किया। बाद में सीजीएम अपर्णा चौधरी ने सात दिन की रिमांड पर सीआईडी को सौंप दिया।
इन दोनों लोगों संजय और अब्दुल पर गाय तस्करी के आरोप पुराने हैं। दावा है कि अब्दुल बारिक के पुलिस और बीएसएफ और पशु व्यापारियों के साथ अच्छे संबंध हैं। सीआईडी को बारिक के साथ इस अच्छे संबंध का पता गौ तस्करी मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ में चला। फिर जांच में संजय का नाम सामने आया। बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।