कोलकाता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत आसपास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया है कि राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
पिछले सप्ताह की शुरुआत में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था जिसके कारण लोगों का हाल बेहाल है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा पुरुलिया में भी तापमान में हल्की कमी दर्ज की गई है। उधर मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के मालदा, उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नदिया, बांकुड़ा और बर्दवान जिले में दिनभर रह-रहकर बारिश होती रहेगी। इसके साथ ही यहां 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी।