अजय देवगन-किच्चा सुदीप की ट्विटर वार पर आया सोनू निगम का रिएक्शन

मुम्बई : हिन्दी को लेकर दिए गए अभिनेता किच्चा सुदीप के बयान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में किच्छा सुदीप और अजय देवगन की तीखी बहस के बाद सोशल मीडिया यूजर्स दो भागों में बंट गए। वहीं इस मामले में अब सिंगर सोनू निगम का रिएक्शन सामने आया है।

सोनू निगम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर अपनी बात को रखते हुए कहा कि-‘जहां तक मुझे पता है भारत के संविधान में कहीं नहीं लिखा है कि हिंदी भारत की राष्ट्रीय भाषा है। हिंदी सबसे ज्यादा बोलने वाली भाषा जरूर है, लेकिन राष्ट्रीय भाषा नहीं है। इसके आगे उन्होंने कहा, जिसको जो भाषा बोलनी है बोले। किसी पर कुछ थोपा न जाए। हमारे पास बाहर के दुश्मन कम हैं क्या, जो हम घर में भी दुश्मन बना रहे हैं।’

सोशल मीडिया पर सोनू निगम के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं इसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बहस हो रही है। एक तरफ तो सोनू निगम की जमकर तारीफ हो रही है, तो दूसरी तरफ सोनू निगम ट्रोल भी हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में किच्चा सुदीप ने ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी की सफलता का हवाला देते हुए कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। वहीं अभिनेता अजय देवगन ने किच्चा सुदीप के इस बयान को लेकर ट्वीट किया था और कहा था कि -‘किच्चा सुदीप मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फिल्मों को हिंदी में डब करके क्यों रिलीज करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी। जन गण मन।’

हालांकि बात में किच्चा और अजय ने इस टॉपिक पर अपनी बहस पर पूर्णविराम लगा दिया था, लेकिन बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक गलियारों तक यह मामला विवाद का मुद्दा बन गया और यह विवाद अब तक थमा नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

67 − = 59