कांग्रेस विधायकों के ठिकानों पर आय कर की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी

Income Tax

रांची : कांग्रेस विधायक अनूप सिंह और प्रदीप यादव के ठिकानों पर केंद्रीय जांच एजेंसी आयकर विभाग की छापेमारी दूसरे दिन शनिवार को भी चल रही है। हालांकि, छापेमारी के दौरान बरामदगी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

जानकारी के अनुसार विधायक अनूप सिंह के करीबी उधम सिंह बहुत बड़े ठेकेदार हैं और ढोरी कोल एरिया प्रोजेक्ट में क्वार्टर मेंटेनेंस को लेकर टेंडर में गड़बड़ी सामने आई है। यह टेंडर 12 करोड़ रुपये का है। इसी टेंडर में हुई गड़बड़ी पर आयकर विभाग की नजर है।

टैक्स चोरी की सूचना के बाद आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को नेताओं, छोटे-बड़े व्यापारियों के कुल 55 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इसमें कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव, कुमार जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह, कोयला व्यापारी अजय सिंह, शाह ब्रदर्स और लार्ड्स इंफ्रा के नाम शामिल हैं।

बताया जा रहा है कि जयमंगल सिंह के ठिकानों पर की गयी छापेमारी के दौरान कोयला क्षेत्र से मिलने वाली राशि के ब्यौरे से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। प्रारंभिक जांच के दौरान दस्तावेज में वर्णित तथ्यों से इस बात का अनुमान किया जा रहा है कि कोयला क्षेत्र से इस विधायक की आमदनी औसतन प्रति दिन एक करोड़ रुपये हैं। अनूप और उनके करीबियों के ठिकानों से भारी नकदी मिली है।

विधायक प्रदीप यादव के रांची और गोड्डा स्थित निजी और सरकारी आवास पर भी छापेमारी हुई। गोड्डा में विधायक प्रदीप यादव के करीबी माने जाने वाले ठेकेदार श्यामाकांत यादव और विनोद कुमार लाल के ठिकाने से 50 लाख रुपये नकद और निवेश से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

25 − = 16