IND vs WI ODI : भारत की शानदार जीत, वेस्टइंडीज़ को 6 विकेट से हराया

अहमदाबाद : भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेला गया। यह भारतीय क्रिकेट टीम का 1000वां वनडे मुकाबला था, जिसमें टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मैच में रोहित शर्मा ने बतौर फुल टाइम वनडे कप्तान के रूप में शुरुआत की। रोहित की कप्तानी में भारत ने इस ऐतिहासिक मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम के अधिकतर बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त नजर आए। वेस्टइंडीज की पूरी टीम 43.5 ओवर में 176 रन पर सिमट गई। भारत को जीत के लिए 177 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे टीम इंडिया ने 28 ओवर में 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया।

इस जीत के बाद भारत को वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त भी मिल गई। स्पिनर यूज़वेंद्र चहल को उनकी शानदार गेंदबाजी (49/4) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 7 = 16