हावड़ा सुधार गृह में कैदी की मौत, मजिस्ट्रेट जांच शुरू

हावड़ा : हावड़ा सुधार गृह में एक विचाराधीन कैदी की अप्रत्याशित मौत होने का मामला सामने आया है। सुधार गृह में कैदी की मौत को लेकर जेल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। हालांकि, सुधार गृह के अधिकारियों और पुलिस का दावा है कि विचाराधीन कैदी की बीमारी के कारण मौत हुई है।

मृतक का नाम शेख निजामुद्दीन (42) है। बुधवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। हावड़ा सुधार गृह के सूत्रों के मुताबिक शेख निजामुद्दीन बुधवार सुबह गंभीर रूप से बीमार पड़ गया। जेल प्रशासन ने उसे हावड़ा जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कैदी के शव को पोस्टमार्टम के लिए हावड़ा थाने भेज दिया गया है।

इस संबंध में जेल में विचाराधीन कैदी की मौत की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू कर दी गयी है। जेल हिरासत में मौत के मामले में यह निर्णय लिया गया है कि संभवत: गुरुवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

कैदी की मौत के संबंध में हावड़ा सदर सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट तरुण भट्टाचार्य ने बताया, “मुझे सुधार गृह में एक कैदी की असामान्य मौत की सूचना मिली है। घटना की मजिस्ट्रेट स्तर की जांच शुरू कर दी गई है। कैदी की मौत कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है।

वहीं पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मृत कैदी का डोमजूर थाना क्षेत्र के बांकड़ा का रहने वाला था। कैदी को लूटपाट के एक मामले में डोमजूर थाने की पुलिस ने एक माह पहले गिरफ्तार किया था। न्यायालय के आदेश पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। हावड़ा सुधार गृह के सूत्रों के मुताबिक, कैदी के परिजन मंगलवार को उससे मिले थे। वह पिछले कुछ दिनों से सांस की बीमारी से पीड़ित था। बुधवार की सुबह तबियत बिगड़ी और मौत की सूचना मिली लेकिन प्रशासन मौत के सटीक कारणों की जांच कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 + 1 =