इजराइल ने जवाबी हमले किए तेज, लेबनान के तीन ठिकाने तबाह

– हमास के साथ युद्ध में शामिल होना हिज्बुल्लाह की सबसे बड़ी गलती: नेतन्याहू

– उत्तरी गाजा के बाशिदों को इलाका खाली करने की इजराइल की अंतिम चेतावनी

तेल अवीव/काहिरा : पिछले 15 दिनों से जारी इजराइल-हमास युद्ध का दायरा अब बढ़ता ही जा रहा है। लेबनान के प्रतिबंधित संगठन हिज्बुल्लाह की तरफ से इजराइली प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर लगातार हमले किये जा रहे हैं। इसके जवाबी हमले में इजराइली सेना ने रविवार को हिज्बुल्लाह के तीन ठिकाने तबाह कर दिए। इसी बीच इजराइली सेना ने उत्तरी गाजा में पर्चे गिराकर वहां के बाशिंदों को इलाका खाली करने की अंतिम चेतावनी दी। इजराइली सेना ने लोगों से कहा है कि अगर इलाका खाली नहीं किया तो उन्हें भी आतंकी संगठन हमास से ही जुड़ा हुआ माना जाएगा और हमले में वो लोग भी मारे जाएंगे।

Advertisement
Advertisement

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने हिजबुल्लाह को चेतावनी देते हुए कहा है कि इजराइल ऐसी जवाबी कार्रवाई करेगा जो लेबनान को तबाह कर देगा। हमास के साथ युद्ध में शामिल होना हिजबुल्लाह की सबसे बड़ी गलती होगी।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइली डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) ने पर्चे गिराकर फ़िलिस्तीनियों को उत्तरी गाजा से दक्षिण की ओर जाने के लिए इस बार अंतिम चेतावनी जारी की है। इजराइली सेना के इस संदेश को गाजा पट्टी में मोबाइल फोन ऑडियो संदेश के जरिए भी लोगों में प्रसारित किया जा रहा है। आईडीएफ ने कहा है कि वह नागरिकों को निशाना नहीं बना रहा है, बल्कि नागरिक क्षति को कम करने के लिए गाजा पट्टी के उत्तरी क्षेत्र के बाशिंदों को दक्षिण की ओर जाने के लिए कह रहा है।

गाजा में संभावित जमीनी हमले को लेकर इजराइली सेना के रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि सेना पहले से ही स्थिति को अपने अनुकूल बनाने की कोशिश कर रही है। युद्ध के अगले चरण में अपनी सेना के लिए खतरे को कम करने के लिए हम अपने हमलों को और तेज करेंगे। हम अब हमले तेज करने जा रहे हैं। उन्होंने उत्तरी गाजा के बाशिंदों से अपनी सुरक्षा के लिए दक्षिणी हिस्से में जाने की अपील की।

इजराइली सेना के मुताबिक रविवार को वेस्ट बैंक में जेनिन की अल-अंसार मस्जिद पर हवाई हमला किया गया। हमास के लड़ाकों ने मस्जिद को युद्ध संचालन का केंद्र बना रखा था। सोमवार को लेबनानी सीमा से दो किलोमीटर पहले बसे 28 समुदायों को बाहर निकालने की योजना है।

इसी बीच गाजा स्थित विभिन्न अस्पतालों के चिकित्सकों ने अपने चेतावनी संदेश में कहा है कि वहां 125 से ज्यादा नवजात शिशुओं की जान को खतरा है। यदि यहां शीघ्र ईंधन नहीं पहुंचा तो सपोर्ट सिस्टम ठप होने से बच्चों की जान जा सकती है।

एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रविवार सुबह इजराइल ने सीरिया के अलेप्पो और दमिश्क के एयरपोर्ट पर हमला किया। इससे दोनों एयरपोर्ट के रनवे तबाह हो गए हैं। दमिश्क पर हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हुई।

उल्लेखनीय है कि दक्षिणी इजरायल के शहरों पर हमास आतंकियों द्वारा 07 अक्टूबर को हमले किए जाने के बाद इजरायली सेना ने गाजा पट्टी की घेराबंदी कर दी और कई जवाबी हवाई हमले किए। करीब 14 दिन के बाद शनिवार को मिस्र और गाजा के बीच की सीमा खोली गई, जिसके बाद इजरायली घेराबंदी की वजह से जरूरी वस्तुओं की कमी से जूझ रहे फिलिस्तीन के लोगों के लिए सहायता पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 38 = 44