जगदल के प्रभावशाली तृणमूल नेता संजय सिंह बीजेपी में शामिल

बैरकपुर : भाटपाड़ा के 18 नंबर वार्ड को-ऑर्डिनेटर व प्रभावशाली तृणमूल नेता संजय सिंह रविवार को अपने समर्थकों के साथ बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के हाथों झण्डा थाम कर बीजेपी में शामिल हो गए। इस दिन संजय सिंह के अलावा उनके भाई प्रमोद सिंह व शिक्षक नेता सुप्रिय विश्वास ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया। इस दौरान सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि संजय सिंह व प्रमोद सिंह के नेतृत्व में इस दिन 600 से अधिक तृणमूल समर्थक बीजेपी में शामिल हुए।

सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल पार्टी व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में तब्दील हो चुकी है, रुपये लेकर चुनाव में प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि बैरकपुर को युद्धक्षेत्र बनाने की तैयारी हो रही है। हालांकि उन्होंने इस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि युद्धक्षेत्र तैयार करने के लिए सेना व सैनिकों का प्रशिक्षित होना जरूरी है लेकिन यह प्रशिक्षण तृणमूल के पास नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल के जो लोग बैरकपुर को युद्धक्षेत्र बनाना चाहते हैं वे स्वयं लड़ाई के योग्य नहीं हैं।

सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल में संजय सिंह को सम्मान नहीं मिला, पालिका चुनाव में संजय सिंह मुक़ाबला करेंगे। आने वाले समय में और भी बहुत कुछ होने वाला है, जिसका ट्रेलर शनिवार से शुरू हो गया है। दो-चार दिनों में और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा।

बीजेपी में शामिल होने के बाद संजय सिंह ने कहा कि तृणमूल ने रुपये लेकर दागी छवि वाले लोगों को प्रत्याशी बनाया लेकिन उन्हें टिकट से दूर रखा गया। इसके अलावा साल 2019 के मई महीने के बाद उन्होंने पार्टी के लिए लड़ाई की थी, उस समय समय तृणमूल का कोई मैदान में नहीं था। उन्होंने भी कहा कि तृणमूल पार्टी अब प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है, जहां रुपये लेकर प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *