इतिहास के पन्नों में 29 जनवरी : आई एम ए परमानेंट पीएम

पेशे से आर्किटेक्ट रहे तेजतर्रार और हाजिरजवाब सांसद पीलू मोदी अपनी विनोद प्रियता के लिए मशहूर थे। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के साथ उनकी नोंकझोंक चलती रहती थी। एकबार ऐसे ही माहौल में पीलू मोदी ने इंदिरा गांधी को चुनौती देने वाले अंदाज में कहा, आई एम ए परमानेंट पीएम, यू आर ओनली टेम्पेरेरी पीएम। इंदिरा गांधी के हंसने पर पीलू मोदी ने साफ किया, पीएम का मतलब पीलू मोदी।

14 नवंबर 1926 को बांबे में पैदा हुए पीलू मोदी का महज 56 साल की उम्र में 29 जनवरी 1983 को निधन हो गया। पारसी धर्म को मानने वाले पीलू मोदी स्वतंत्र पार्टी के प्रमुख थे और भारत में उदारवादी व मुक्त आर्थिक नीतियों के समर्थक थे। दून स्कूल से स्कूली पढ़ाई के बाद बर्कले विवि से स्थापत्य कला में डिग्री हासिल करने वाले पीलू मोदी ने दिल्ली का ओबेरॉय होटल डिजाइन किया।

1967 और 1971 में पीलू मोदी गुजरात की गोधरा लोकसभा सीट से जीतकर संसद पहुंचे। 1978 में वे जनता पार्टी के टिकट पर राज्यसभा सदस्य बने। आपातकाल के दौरान उन्हें गिरफ्तार कर हरियाणा की रोहतक जेल में रखा गया था। बेबाकी, विरोध और राजनीतिक नैतिकता के क्षेत्र में पीलू मोदी ने ऐसा मुकाम हासिल किया, जो दूसरों के लिए प्रेरक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21 − 18 =