नयी दिल्ली : यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मयप्पन के बाद, आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 2022 टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आयरलैंड के ग्रुप 1 मैच में लिटिल ने उपलब्धि अर्जित की। इसके पहले मयप्पन ने टूर्नामेंट के राउंड 1 (क्वालीफिकेशन चरण) के दौरान श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक दर्ज की थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच की बात करें तो इस मैच में पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट पर 185 रन बनाए, इसी मैच की डेथ ओवरों में लिटिल ने लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की।
आयरिश पेसर ने कीवी पारी के 18वें ओवर में कीवी कप्तान और शीर्ष स्कोरर केन विलियमसन (61), उसके बाद जेम्स नीशम (0) और मिशेल सेंटनर (0) को आउट कर हैट्रिक पूरी की।
कुल मिलाकर लिटिल की हैट्रिक टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में छठवीं है। इसके अलावा, वह सूची में कर्टिस कैंपर के बाद हैट्रिक लेने वाले दूसरे आयरिशमैन हैं।