दुर्गापुर : पंजाब नैशनल बैंक के कार्यपालक निदेशक कल्याण कुमार ने दुर्गापुर अंचल का दौरा किया। उन्होंने दुर्गापुर स्थित होटल सिटी रेसिडेंसी में दुर्गापुर अंचल के दुर्गापुर, बर्द्धमान, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, न्यू जलपाईगुड़ी तथा पुरुलिया के मण्डल प्रमुखों, एमसीसी प्रमुखों, रेम प्रमुखों एवं सीबीबी प्रमुख के साथ व्यावसायिक समीक्षा बैठक की।
उनके साथ महाप्रबंधक-राज्य स्तरीय बैंकर समिति, पश्चिम बंगाल साक्षी गोपाल साहा एवं अंचल प्रबंधक, दुर्गापुर प्रबीर कुमार ताह मौजूद थे। अंचल के समस्त प्रशासनिक एवं वर्टिकल कार्यालयों के प्रमुखों को किए अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि स्वदेशी भावना से प्रेरित एवं स्थापित पंजाब नैशनल बैंक विगत 128 वर्षों से राष्ट्र की आर्थिक प्रगति का सहभागी रहा है।
समाज के प्रत्येक वर्ग के अनुरूप तैयार बैंकिंग उत्पादों यथा नए उद्यमियों के लिए एमएसएमई, शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए शिक्षा ऋण, नौकरीपेशा एवं व्यवसायियों के लिए सहज एवं न्यूनतम दर पर रिटेल एवं व्यवसाय ऋण, रुपये डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड जैसे बैंकिंग उत्पादों के साथ बैंक, केन्द्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं यथा किसान क्रेडिट कार्ड, स्टूडेंट कार्ड, सामजिक सुरक्षा से सम्बंधित योजनाएं, मुद्रा ऋण, सुकन्या समृद्धि का लाभ अपने 18 करोड़ से अधिक ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है एवं देशवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त एवं समृद्ध करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
प्रदेश के अग्रणी बैंक होने के नाते प्रदेश एवं प्रदेशवासियों के विकास हेतु वित्तपोषण करने के लिए हमारा बैंक प्रतिबद्ध है। अंचल के व्यावसायिक प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि, उद्योग, हस्तशिल्प एवं कला के क्षेत्र में समृद्ध दुर्गापुर अंचल के व्यावसायिक वृद्धि की व्यापक संभावनाएँ है। उन्होंने ग्राहक सेवा को उत्कृष्ट करने, आस्ति गुणवता को बढ़ाने, छोटे एवं मझोले उद्योगों सहित रिटेल क्षेत्र में फोकस करने, स्वयं सहायता समूह को वित्तीय रूप से अधिक मजबूत करने तथा ऋण संवितरण को अधिक सुचारू और समयबद्ध करने पर जोर दिया। अंचल एवं मण्डल शस्त्र के प्रदर्शन की समीक्षा करते हुए एनपीए खातो के निपटान, ऋण निगरानी एवं उनकी वसूली हेतु सहभागियों को प्रेरित किया तथा रिकवरी के क्षेत्र में दुर्गापुर अंचल के प्रदर्शन की सराहना की।
टाउन हाल मीटिंग के दौरान स्थानीय शाखाओं के स्टाफ सदस्यों एवं कार्यालय प्रमुखों को अपने ग्राहकों को डिजिटल उत्पादों यथा पीएनबी वन एप के माध्यम से महज 4 क्लिक पर तत्काल ऋण प्राप्त होने, उत्पाद कोड स्कैन कर ऋण हेतु ऑनलाइन आवेदन की सुविधा, ऑनलाइन आवेदन पर ब्याज दर में मिलने वाली छूट की सूचना समस्त ग्राहकों तक संप्रेषित करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर उप अंचल प्रबंधक-निशिकांत नायक, आंचलिक लेखा परीक्षा कार्यालय के उप महाप्रबंधक विवेक मित्तल, मण्डल कार्यालय- दुर्गापुर, बर्द्धमान, मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया, न्यू जलपाईगुड़ी तथा पुरुलिया के मण्डल प्रमुखगण, सहायक महाप्रबंधक, अंचल कार्यालय मनीश चन्द्रा, मोहम्मद आबिद सिद्दिकी, रौशन कुमार, मनीष कुमार दुबे तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे।