बैरकपुर : कमरहट्टी के विधायक मदन मित्र ने नगरपालिका चुनाव को लेकर बीरभूम जिला तृणमूल के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के डायलॉग चड़ाम-चड़ाम और नकुलदाना को उदधृत करते हुए विपक्ष को चेताया है। रविवार को पालिका चुनाव के प्रचार के दौरान मदन मित्र ने कहा कि इस बार
कमरहट्टी में चुनाव ऐसा होगा कि चड़ाम-चड़ाम (ढोल पीटने की आवाज़) और नकुलदाना (लाइचीदाना) सब कुछ पार हो जाएगा। गौरतलब है कि विपक्षी दलों के नेता अनुब्रत मंडल के चड़ाम-चड़ाम को विपक्षी दलों के कर्मियों की पिटाई और नकुलदाना को गोली से जोड़कर धमकी देने का आरोप लगाते हैं।
ढोल का आवाज और लाइचीदाना तृणमूल प्रत्याशी अरिंदम भौमिक के समर्थन में चुनाव प्रचार करने आए विधायक मदन मित्रा ने उक्त टिप्पणी की।
बीजेपी में लगातार हो रही टूट पर प्रतिक्रिया देते हुए मित्रा ने कहा कि चिकित्सक ने उन्हें मुँह सिलाई कर रखने यानि बंद रखने का सुझाव दिया है। बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के संबंध में उन्होंने कहा कि वे दोनों उनके छोटे भाई हैं। तृणमूल की ओर घोषित 20 सदस्यीय टीम में सांसद सौगत राय का नाम नहीं होने पर प्रतिक्रिया देते हुए मित्रा ने कहा कि सम्भवतः पार्टी उन्हें किसी और काम में लगाएगी।