कश्मीरः कुपवाड़ा में घुसपैठ नाकाम, सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीनों आतंकी मार गिराए

कुपवाड़ा : कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे गांव जुमागुंड से पाकिस्तान से घुसपैठ कर आए लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गुरुवार की सुबह सुरक्षाबलों ने मार गिराया। मारे गए आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार-गोला बारूद व आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने तीनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि घुसपैठ के तुरंत बाद इन आतंकियों का मारा जाना बड़ी सफलता है। उन्होंने सेना व पुलिस को इसके लिए बधाई दी।

जानकारी के अनुसार मारे गए आतंकी बुधवार रात को नियंत्रण रेखा से सटे जुमागुंड गांव से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कर आए थे। गांव के कुछ लोगों ने जब गांव के बाहर संदिग्ध गतिविधि देखी तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भी बिना समय गवाएं सेना के जवानों के साथ क्षेत्र की घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू कर दिया। इस दौरान एक स्थान पर छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को मार गिराया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ये आतंकी पाकिस्तान से हथियारों का प्रशिक्षण लेकर कश्मीर में आतंकी वारदातों में तेजी लाने के लिए आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

42 − = 37