अपहरण के कई घंटों के भीतर अपहृत तंबाकू व्यवसायी बरामद

बर्दवान : अपहरण के कुछ ही घंटो के भीतर मेमारी थाने की पुलिस ने अपहृत तंबाकू व्यवसायी को झारखंड से बरामद कर लिया। दरअसल, रविवार को मेमारी के तंबाकू व्यापारी बेनिमाधव उर्फ चंदन चटर्जी का अपहरण कर लिया गया था। परिवार को फोन कर 60 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई थी। लेकिन अपहरणकर्ताओं की योजना काम नहीं आयी। अपहरण के कुछ ही घंटों के भीतर अपहृत व्यवसायी को झारखंड से बरामद कर लिया गया।

पारिवारिक व पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे चंदन बिजनेस का पैसा वसूलने के लिए बाइक से मेमारी से चिनुई जा रहा था। तभी झारखंड नंबर की एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो ने उनका रास्ता रोका और उन्हें जबरन गाड़ी में बैठा लिया। इस घटना को कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा। स्थानीय निवासियों ने सबसे पहले व्यापारी के परिवार को सूचना दी। इसके बाद परिवार ने मेमारी थाने में शिकायत दर्ज कराई।

इसके बाद रात में परिवार को 60 लाख रुपये की फिरौती के लिए एक फोन आया। परिवार को बताया गया कि कारोबारी को झारखंड के पाकुड़ के पास से रखा गया है और परिवार को धमकी दी गई कि अगर फिरौती नहीं दी गई तो कारोबारी को गोली मार दी जाएगी। मेमारी थाने की पुलिस ने फोन की लोकेशन ट्रैक कर जांच शुरू कर दी। इसके बाद मेमारी पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर अपहृत व्यवसायी को झारखंड के मालपहाड़ी इलाके से छुड़ा लिया। इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि गिरफ्तार किये गये लोग व्यवसायी के पूर्व परिचित हैं या इस घटना में कोई बड़ा गिरोह शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 2 = 2