केएमसी चुनाव : आज प्रचार का आखिरी दिन, सभी पार्टियों ने झोंकी ताकत

कोलकाता : कोलकाता नगर निगम (केएमसी) के लिए 19 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार की शाम को प्रचार बंद हो जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्षी भाजपा, माकपा और कांग्रेस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार और गुरुवार को उत्तर और दक्षिण कोलकाता में तीन जनसभाएं कर भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए तृणमूल की जीत का दावा किया है।

चुनाव आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार शाम 5:30 बजे चुनाव प्रचार का शोर आज थम जाएगा। ममता बनर्जी के भतीजे और पार्टी के महासचिव अभिषेक बनर्जी शुक्रवार को फिर रोड शो करने वाले हैं। पार्टी ने बताया गया है कि शुक्रवार को दक्षिण कोलकाता के उम्मीदवारों को लेकर अभिषेक बनर्जी रैली करने वाले हैं। जादवपुर के 8बी बस स्टैंड से उनकी रैली शुरू होगी, जो हाजरा मोड़ तक जाएगी। इसमें दक्षिण कोलकाता के सभी उम्मीदवारों सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को शामिल रहने के लिए कहा गया है। बनर्जी खुली हुड वाली जीप पर सवार होकर चुनाव प्रचार करेंगे।

इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महासचिव सायंतन बसु भी कोलकाता के वार्ड नंबर 74 और 23 में पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली करेंगे। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य वार्ड नंबर सात, 114 और 79 में रोड शो और जनसभा करने वाले हैं जबकि प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सुकांत मजूमदार भी वार्ड नंबर 23 और 124 में दो बड़ी जनसभाएं करने वाले हैं। माकपा और कांग्रेस की तरफ से भी प्रदेश नेतृत्व महानगर के सभी वार्डों में आज आखिरी दौर का प्रचार जोर-शोर से करने वाले हैं।

उल्लेखनीय है कि 19 दिसंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक महानगर के चार हजार 842 से अधिक मतदान केंद्रों में वोटिंग होगी। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार कोलकाता पुलिस और राज्य पुलिस चुनाव की सुरक्षा के लिए तैनात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

68 − 62 =