Kolkata : ‘Homoeo Universe’ शो रूम व क्लीनिक का उद्घाटन

कोलकाता : महानगर के वार्ड नंबर 48 स्थित 31, डॉ. जगबंधु लेन (लेडी डफरीन अस्पताल के विपरीत) में शनिवार को ‘Homoeo Universe’ शो रूम व क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन समारोह में चेयरमैन आयुष टास्क फोर्स – एसोचैम डॉ. सुदीप्त नारायण रॉय, वार्ड नंबर 48 के पार्षद विश्वरूप दे व होमियो यूनिवर्स के प्रोपराइटर कम टेक्निकल डॉयरेक्टर विप्लव रॉय समेत अन्य गण्यमान्य लोग मौजूद थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार होमियो यूनिवर्स का स्वामित्व जयदीप पाइन के पास है, जिसे विप्लव रॉय द्वारा संचालित किया जाएगा।

इस कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुदीप्त नारायण रॉय, जो पॉवेल ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक भी हैं, ने कहा कि भारतीय होम्योपैथिक उद्योग सालाना 25 फ़ीसदी की दर से बढ़ रहा है और साल 2027 तक वैश्विक होम्योपैथिक उद्योग का 18.5 बिलियन अमरीकी डालर तक पहुंचने की प्रबंल संभावना है। उन्होंने यह भी कहा कि होम्योपैथिक उद्योग के आगे बढ़ने में भारत में कोलकाता का योगदान सबसे ज्यादा होगा, क्योंकि यह शहर हर दृष्टिकोण से बेहतर है। आने वाले 5 सालों में ही कोलकाता में होम्योपैथिक का परिदृश्य पूरी तरह से बदला हुआ नजर आएगा। इसका सीधा अर्थ है कि होम्योपैथी के उज्ज्वल भविष्य में कोलकाता का योगदान बेहद महत्वपूर्ण रहेगा।

पार्षद विश्वरूप दे ने वार्ड में की गई इस पहल की सराहना करते हुए अपनी ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं विप्लव रॉय ने कहा कि होमियो यूनिवर्स में चिकित्सकों की सलाह बेहद किफायती दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी, इसके साथ ही यहां लोगों के लिए हर तरह की होम्योपैथिक दवाइयाँ उपलब्ध रखी जाएँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + 4 =