कोलकाता : रविवार यानी 19 जून को डब्ल्यूबीसीएस की परीक्षा होने वाली है। इसे देखते हुए मेट्रो रेलवे ने दिन की पहली ट्रेन के समय में बदलाव किया है।
मेट्रो रेलवे के सूत्रों के अनुसार पहली ट्रेन सुबह 9 बजे के बदले 8.30 बजे रवाना होगी। दरअसल रविवार को राज्य में डब्ल्यूबीसीएस की प्रिलिमिनरी या प्राथमिक स्तर की परीक्षा होने वाली है। इसे लेकर राज्य के विभिन्न जिलों से परीक्षार्थी आवाजाही करेंगे। चूंकि रविवार को बसों एवं परिवहन के अन्य साधन सड़कों पर कम रहते हैं, जिससे परीक्षार्थियों को परेशानी हो सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए मेट्रो प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। मेट्रो प्रबंधन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को 130 के बदले कुल 134 ट्रेनें चलाई जाएगी। यानी अप एवं डाउन में 67-67 फेरे होंगे। बताया गया है कि कवि सुभाष एवं दक्षिणेश्वर के बीच 129 ट्रेनें चलाई जाएँगी।