कोलकाता : पैगंबर मोहम्मद पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कोलकाता पुलिस ने एक महीने में तीसरी बार भाजपा की सस्पेंडेड प्रवक्ता नूपुर शर्मा को नोटिस भेजा है। बुधवार को उन्हें कोलकाता पुलिस के ईस्ट डिवीजन अंतर्गत नारकेलडांगा थाने से नोटिस भेजकर 11 जुलाई को हाजिर होने को कहा गया है। एक महीने में यह तीसरा नोटिस है। इसके पहले कोलकाता पुलिस की ओर से भेजे गए दो नोटिस को नूपुर शर्मा ने अपनी जान को खतरा बताकर टाल दिया था। उन्होंने देश भर में अपने खिलाफ दर्ज मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर करने की याचिका भी सुप्रीम कोर्ट में लगाई थी जिसे उच्चतम न्यायालय ने खारिज कर दिया है। इसके बाद कोलकाता पुलिस ने यह नोटिस भेजा है। कोलकाता में उनके खिलाफ 10 प्राथमिकी दर्ज की गई है।
हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी को लेकर मुखर हुई थीं। उन्होंने कहा था कि जिस व्यक्ति की टिप्पणियों से तनाव पैदा हुआ, उसे गिरफ्तार क्यों नहीं किया जाना चाहिए?