कुणाल ने किया दावा “शुभेंदु अधिकारी तृणमूल में लौटना चाहते हैं”

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता कुणाल घोष ने बुधवार को दावा किया है कि भाजपा में दम घुट रहा है इसलिए शुभेंदु अधिकारी तृणमूल कांग्रेस में लौटना चाहते हैं।

पत्रकारों से बात करते हुए कुणाल ने कहा कि हमें खबर मिली है कि भाजपा में शुभेंदु अधिकारी का दम घुट रहा है और वह तृणमूल कांग्रेस में लौटना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि शुभेंदु ईडी-सीबीआई के डर से भाजपा में शामिल हुए थे। तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ बोलना या राज्य सरकार पर हमला बोलना शुभेंदु की मजबूरी है। कुणाल के इस विस्फोटक बयान को लेकर राज्य की राजनीति में कयास लगने शुरू हो गए हैं।

नगर पालिका चुनाव के लिए अधिकारी परिवार के सदस्यों को कोई टिकट नहीं देने पर विवाद की शुरुआत हुई है। इस मुद्दे को उठाते हुए कुणाल घोष ने कहा कि भाजपा ने पूरे परिवार को चुनाव से बाहर कर दिया है। किसी को टिकट नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जो शुभेंदु के साथ तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए। वे सभी वापस लौटना चाहते हैं। इधर कुणाल घोष की टिप्पणी के जवाब में शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मैं किसी चोर या लुटेरे की टिप्पणी का जवाब नहीं दूंगा।

मंगलवार को ही शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल पर कटाक्ष किया था। सिलीगुड़ी में पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि बॉबी हकीम (कोलकाता के मेयर फिरहाद हाकिम) कंपनी के कर्मचारी हैं। कर्मचारी को वही करना होता है जो मालिक कहता है। पहले भतीजे से लड़ाई सम्भालें। शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के उत्तर प्रदेश दौरे को लेकर कहा कि ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश जाकर योगी जी को फायदा पहुंचाया है, इस बार भी योगीजी की सीटों की संख्या 300 पार कर जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 1 =