कुणाल घोष ने कांग्रेस को जमींदारी मानसिकता छोड़ने की दी नसीहत

कोलकाता : बंगाल पहुंचे कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व जयराम रमेश और दिग्विजय सिंह की ओर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर सवाल खड़े किए जाने को लेकर तृणमूल ने पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि कांग्रेस को इस मानसिकता से बाहर निकलनी होगी कि दूसरे राजनीतिक दल उनके पिछलग्गू बने रहेंगे। घोष ने कांग्रेस नेता की टिप्पणियों के संदर्भ में कहा कि ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस के बिना कभी गठबंधन की बात नहीं की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन बनाने के लिए जो कर्तव्य निभाना चाहिए था, वह पूरा नहीं किया।

कुणाल घोष ने आगे कहा कि कई राज्य ऐसे हैं जहां भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस है। चूंकि कांग्रेस उस स्थान पर विफल हो रही है, इसलिए भाजपा ने आकर उस पर कब्जा कर लिया है। फिर भी ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में भाजपा के विजयरथ को रोका है। कांग्रेसी नेता घमंड में चूर हैं। कांग्रेस को जमीनदारी मानसिकता छोड़ने और गहरी नींद से बाहर आने की जरूरत है, तभी वे भाजपा को हरा पाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

33 + = 37