एसएससी नौकरी अभ्यर्थियों से कुणाल घोष ने की मुलाकात

कोलकाता : राज्य सरकार शिक्षकों की भर्ती की समस्या के समाधान करना चाहती है। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी नौकरी अभ्यर्थियों से मुलाकात कर चुके है। रविवार को तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने एसएससी भौतिक शिक्षा और कर्म शिक्षा पदों के लिए नौकरी अभ्यर्थियों से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के बाद नौकरी अभ्यर्थियों ने कहा कि वे भर्ती को लेकर आश्वस्त हैं।

आज की बैठक में कुणाल ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि जिस पद्धति में नियुक्ति पत्र दिया जाता है, उस सर्वर का एक्सेस पूरी तरह आयोग के हाथ में है, इसके चलते उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं मिल रहा है। जबकि राज्य सरकार नौकरी उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।

तृणमूल प्रवक्ता ने नौकरी अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मैं प्रशासन का व्यक्ति नहीं हूं। केवल सरकार और नौकरी अभ्यर्थियों बीच पोस्ट ऑफिस का काम कर रहा हूं। इसके साथ ही कुणाल ने नियुक्ति को लेकर विपक्ष की राजनीति की आलोचना की उन्होंने कहा कि एक उलझाव हो गया है। सरकार उस उलझाव को सुलझाने की कोशिश कर रही है इससे क्या माकपा-कांग्रेस-भाजपा दु:खी हैं?

उल्लेखनीय है कि मई में पहली बार कुणाल घोष ने धरना मंच में एसएससी भौतिक शिक्षा और कर्म शिक्षा पदों के लिए नौकरी अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी। उन्होंने उस समय उनसे बात की और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनके अनुरोध से अवगत कराया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने खुद शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को नौकरी अभ्यर्थियों के पास भेजा था। चर्चा के बाद राज्य प्रशासन ने 19 मई को 1600 पदों पर भर्ती का विज्ञप्ति जारी किया था। हालांकि अभी तक नौकरी अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र नहीं मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 25 = 32