मलय घटक मामले पर बोले कुणाल घोष, कहा : सीबीआई जांच राजनीति से प्रेरित

कोलकाता : सीबीआई ने बुधवार की सुबह पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक के कुल सात ठिकानों पर छापेमारी की है। उनके अकाउंटेंट के घर की भी तलाशी ली जा रही है। बुधवार को तृणमूल कांग्रेस प्रवक्ता कुणाल घोष ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं जांच पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। संबंधित व्यक्ति और उनके वकील उस मामले पर टिप्पणी करेंगे।

तृणमूल नेताओं के खिलाफ लगातार चलाए जा रहे तलाशी अभियान को लेकर कुणाल घोष ने सीबीआई की निष्पक्षता पर संदेह जताया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेताओं के घरों की लगातार तलाशी ली जा रही है और जिस तरह से भाजपा नेता विभिन्न लोगों के नामों का जिक्र कर रहे हैं, उससे साफ है कि यह जांच राजनीति से प्रेरित है। तृणमूल पर दबाव बनाना भाजपा की राजनीतिक साजिश है। भाजपा सीबीआई की साख को खत्म कर रही है।

lइसके बाद कुणाल घोष ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष पर तंज कसते हुए कहा कि क्या दिलीप घोष सीबीआई के नवनियुक्त अतिरिक्त निदेशक हैं? अन्यथा, वह पहले से ही एक जांच एजेंसी के काम के बारे में इतना कुछ कैसे जानते हैं? यह इस बात का प्रमाण है कि यह राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। साथ ही, कुणाल घोष ने सुकांत मजूमदार आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वह तो अपने वार्ड में भी भाजपा को जीत नहीं दिलवा सकते, वह बेवजह ही अपने इलाके के बाहर जहर घोलने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

+ 49 = 51