– रंग कारखाना अग्निकांड में 60 से 80 फ़ीसदी तक झुलस गए हैं 7 लोग
कोलकाता : हावड़ा जिले के शालीमार में सौ साल पुराने बर्जर पेंट कारखाने में आग लगने की घटना से सबक लेते हुए हावड़ा नगर निगम ने यहां मौजूद अन्य कारखानों में अग्निशमन व्यवस्थाएं परखने का निर्णय लिया है। हावड़ा म्यूनिसिपल कारपोरेशन के प्रशासक सुजॉय चक्रवर्ती ने कहा है कि नगर निगम की ओर से टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा जो हावड़ा में हर एक पेंट फैक्ट्री का निरीक्षण करेगा। उन्होंने कहा कि खतरे से बचाव के लिए मौजूदा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुपालन स्तर की जांच की जाएगी। यह परखा जाएगा कि यहां मौजूद कारखानों में अग्निशमन व्यवस्थाएं दुरुस्त हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि जहां आग लगी है वहां आसपास कई अन्य पेंट कारखाने मौजूद हैं। यहीं पास में शालीमार पेंट कारखाना मौजूद है जिसमें वर्ष 2014 में बड़ी आग लग गई थी।
बुधवार को अपराह्न शालीमार के बर्जर पेंट कारखाने में एसी मशीन में शार्ट सर्किट के बाद अचानक आग लग गई थी। कारखाने के उप प्रबंधक (डिप्टी मैनेजर) अशोक कुमार वर्मा सहित 21 लोग आग की चपेट में आकर घायल हो गये। इनमें से सात की हालत गंभीर बताई जा रही है जो 60 से 80 फ़ीसदी तक झुलस गए हैं। इनमें वर्मा भी शामिल हैं जिन्हें कोलकाता के वूडलैंड अस्पताल में भर्ती किया गया है। 17 घायलों को कोलकाता के सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती किया गया है जबकि बाकी का इलाज हावड़ा स्टेट जनरल अस्पताल में चल रहा है। सीएमआरआई अस्पताल में भर्ती दो ऐसे लोग जो 60 से 80 फ़ीसदी जल गए थे, उन्हें आईपीजीएमईआर की बर्न यूनिट में स्थानांतरित कर दिया गया है। सभी घायल लोग 50 फ़ीसदी से अधिक झुलसे हुए हैं इसीलिए लगभग सबकी हालत गंभीर है।
कारखाने में कैजुअल और स्थायी दोनों तरह के 496 कर्मचारी हैं। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 60 कर्मचारी मौजूद थे। आग लगने के बाद उप प्रबंधक समेत 22 से अधिक कर्मचारी अंदर ही फंस गए थे। पुलिस और दमकलकर्मियों ने उन्हें बाहर निकाला। कुछ बेहोश थे तो कुछ दर्द से कराह रहे थे। स्थानीय विधायक नंदिता चौधरी ने कहा, “कारखाने के उप प्रबंधक अशोक कुमार वर्मा को बहुत गंभीर स्थिति में वुडलैंड्स अस्पताल ले जाया गया। अन्य 17 घायलों को सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया।
अग्निशमन सेवा के महानिदेशक रणवीर कुमार ने बताया, “हमारे अग्निशमन कर्मियों ने प्रभावी ढंग से आग पर काफी जल्दी काबू पा लिया। हमने छह दमकल गाड़ियां भेजी थीं, लेकिन हमने केवल तीन का उपयोग किया क्योंकि कारखाने के पास अपने दमकल और आग बुझाने की व्यवस्था अच्छी स्थिति में थी।”
बर्जर पेंट्स के एमडी और सीईओ अभिजीत रॉय ने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में एक एसी इकाई में शॉर्ट सर्किट की ओर इशारा करती है। घटना निकास द्वार के पास हुई और उत्पादन क्षेत्र अप्रभावित रहा। जो लोग घायल हैं उनकी बेहतर चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।