West Bengal : मुश्किल में फंसी महुआ मोइत्रा को मिला अधीर चौधरी का साथ

कोलकाता : कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से घूस लेकर संसद में सवाल पूछने की आरोपित तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी का साथ मिला है। बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने शुक्रवार को कहा है कि मुझे नहीं लगता कि महुआ मोइत्रा ने कोई गलती की है। सांसद का काम संसद में प्रश्न पूछना है। सवाल पसंद नहीं आए तो मुंह बंद करने की कोशिश लोकतांत्रिक नहीं है। व्यवस्था में ऐसा नहीं हो सकता।””

कृष्णानगर से तृणमूल सांसद महुआ के पक्ष में खड़े होते हुए बहरामपुर से कांग्रेस सांसद अधीर ने कहा, ””किसी भी सरकार को एक या दो उद्योगपतियों का पक्ष नहीं लेना चाहिए। ”

Advertisement
Advertisement

उल्लेखनीय है कि दर्शन हीरानंदानी ने खुद ही हलफनामा देकर सरकारी गवाह बनने की पेशकश की है और इस बात को स्वीकार किया है कि महुआ मोइत्रा ने उनसे महंगे उपहार लिए और रुपये लिए। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता खत्म करने की मांग की है। इसके पहले भी संसद में इस तरह से घूस लेकर सवाल पूछने वाले सांसदों को सस्पेंड करने का इतिहास रहा है। इसलिए अब महुआ की संसद सदस्यता खतरे में माना जा रहा है।

विवादों में घिरी महुआ मोइत्रा ने कहा मीडिया ट्रायल के लिए समय नहीं, सीबीआई या एथिक्स कमेटी बुलाएगी तो जाऊंगी

लोकसभा में सवाल पूछने के लिए मशहूर कारोबारी दर्शन हीरानंदानी से घूस लेने के आरोपों में घिरीं तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने खिलाफ लगे आरोपों पर जांच में सहयोग करने का भरोसा दिया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि इस मामले में सीबीआई या एथिक्स कमिटी अगर सवाल जवाब के लिए बुलाती है तो जरूर जाऊंगी, लेकिन मेरे पास अदानी द्वारा निर्देशित मीडिया सर्कस ट्रायल का हिस्सा बनने या भाजपा ट्रोल्स को जवाब देने के लिए ना तो समय है और ना ही दिलचस्पी है। मैं नदिया (राणाघाट संसदीय क्षेत्र) में दुर्गा पूजा का आनंद ले रही हूं।”

अपने इस पोस्ट में उन्होंने लोकसभा की एथिक्स कमिटी पर भी सवाल खड़ा किया है और इशारे इशारे में कहा है कि एथिक्स कमिटी पर भाजपा सांसदों का दबदबा है। उन्होंने संकेत दिया है कि इससे उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *