नेताजी इंडोर से ममता ने की घोषणा, 30 हजार लोगों को रोजगार के लिए आयोजित होगा जॉब फेयर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में छात्रों के बीच स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में रोजगार हेतु बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार ने 30 हजार लोगों के लिए नौकरियां सृजित की है, इसके लिए जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य उन लोगों के लिए नौकरियों की व्यवस्था करेगा जिन्होंने आईटीआई और पॉलिटेक्निक से कौशल प्रशिक्षण लिया है।

ममता ने यह भी कहा कि बंगाल प्राथमिक शिक्षा में देश का अव्वल राज्य है। राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल की प्रतिभा सबसे अधिक है। उच्च शिक्षा में जादवपुर विश्वविद्यालय सबसे आगे है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे ग्रेजुएशन कर अमेरिका चले गए हैं। एक गुजारिश है कि अगर सभी बाहर जाएंगे तो देश में कौन रहेगा। मातृभूमि को मत भूलना। इस भूमि पर वापस आ जाओ। यह मिट्टी आपको जो दे सकती है वह कोई और नहीं दे सकता।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केवल 10 वर्षों में 30 विश्वविद्यालय, 51 नए कॉलेज, 14 मेडिकल कॉलेज, 262 आईटीआई, 16 पॉलिटेक्निक, सात हजार नए स्कूल और दो लाख से अधिक अतिरिक्त कक्षाएं स्थापित की गई हैं।

ममता ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि 100 दिनों के काम के लिए पैसा छह महीने से बंद है। यूजीसी का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बंगाल में आवास योजना को भी बंद कर दिया गया है। यह पैसा यहां से छीन लिया गया है। राजनीतिक कारणों से आर्थिक रूप से अवरुद्ध किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम से स्वस्थ हुए मानसिक रोगियों के पुनर्वास के लिए ”प्रत्या हाफ-वे होम” और सत्येंद्रनाथ टैगोर सिविल सर्विसेज स्टडी सेंटर का उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

− 7 = 3